scorecardresearch
 

पुणे: वसुबारस के पहले दिन रोशनी से जगमगा उठा शनिवारवाड़ा

पुणे का ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा दिवाली के पहले दिन लाखों दियो से फिर एक बार जगमगा उठा. पुणे के ही चैतन्य हास्य क्लब की ओर से पिछले 16 सालों से पेशवाओं के इस शनिवारवाड़े को एक लाख दिये जलाकर सजाया जाता है.

Advertisement
X
शनिवारवाड़ा
शनिवारवाड़ा

पुणे का ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा दिवाली के पहले दिन लाखों दियो से फिर एक बार जगमगा उठा. पुणे के ही चैतन्य हास्य क्लब की ओर से पिछले 16 सालों से पेशवाओं के इस शनिवारवाड़े को एक लाख दिये जलाकर सजाया जाता है.

वसुबारस के दिन ये दीपउत्सव का कार्यक्रम चैतन्य हास्य क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है. शनिवारवाड़ा के सामने वाले ग्राउंड को हजारों दियो से सजाया गया.

शनिवारवाड़ा हर दिवाली के दौरान वसुबारस के दिन जगमगा उठता है, ये दीपोत्सव याद दिलाता है उस जमाने की जब पेशवा इस शनिवारवाड़े को दिवाली उत्सव में ऐसे ही सजाया करते थे.

Advertisement
Advertisement