महाराष्ट्र की पुणे लोकसभा सीट के 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पुणे लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता मोहन जोशी पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी रण में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गिरीश भालचंद्र बापट को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से उत्तम पांडुरंग शिंदे चुनावी रण में हैं, जबकि वंचित बहुजन आघाडी से अनिल नारायण जाधव चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से बालासाहेब मिसाल पाटिल उम्मीदवार हैं. इसके अलावा 15 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
पुणे लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गिरीश बापट और कांग्रेस के मोहन जोशी के बीच अहम मुकाबला है. बता दें कि पुणे सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है लेकिन 2014 में मोदी लहर के चलते कांग्रेस को इस सीट से हाथ धोना पड़ा. बता दें कि 2014 में मोदी लहर के दौरान बीजेपी-शिवसेना गठजोड़ ने कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ कर दिया था. कांग्रेस की परंपरागत सीट पुणे से न सिर्फ लोकसभा बल्कि विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.
2014 का सियासी इतिहास
2009 में कांग्रेस के सुरेश कलमाड़ी और बीजेपी के अनिल शिरोले में नजदीकी मुकाबला रहा था लेकिन कांग्रेस के सुरेश कलमाड़ी को जीत मिली थी. वहीं 2014 में घोटालों की वजह से सुरेश कलमाड़ी का टिकट काटकर कांग्रेस ने डॉ. विश्वजीत पतंगराव कदम को चुनावी रण में उतारा और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के अनिल शिरोले को 5,69,825 वोट जबकि कांग्रेस के डॉ. विश्वजीत पतंगराव कदम को 2,54,056 वोट मिले थे.
वहीं विधानसभा सीटों की बात करें तो पुणे संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. जिनमें वडगांव शेरी, शिवाजीनगर, कोथरुड, पार्वती, पुणे कैंट और कस्बा पेठ शामिल हैं. सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को तीसरे चरण के तहत राज्य की कुल 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामति, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले सीटें शामिल हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर