पुणे सेशंस कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को एक साइबर मानहानि मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. यह मामला उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों से जुड़ा है.
इस साल अप्रैल में पुणे साइबर पुलिस को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें कुछ लोगों पर अमृता फडणवीस की सोशल मीडिया पर छवि खराब करने और आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया था.
पांच गिरफ्तार, दो फरार
शिकायत में कहा गया था कि इन टिप्पणियों से अमृता फडणवीस को व्यक्तिगत अपमान और महिलाओं को मानसिक आघात पहुंचा है. इस शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अभी भी फरार हैं.
जवाब दाखिल करने का निर्देश
गिरफ्तार आरोपियों ने पुणे सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. जमानत पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अमृता फडणवीस को निर्देश दिया कि वे या तो खुद कोर्ट में पेश हों या फिर अपने वकील के जरिए जवाब दाखिल करें.