पुणे के बाहरी इलाके में स्थित मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. नवले ब्रिज पर दो बड़े कंटेनर ट्रकों के बीच एक कार फंस गई और दोनों ट्रकों में आग लग गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार हादसा शाम के समय हुआ, जब वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा थी.
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम पानी के टैंकरों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. हादसे में घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक हादसा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार कार दो कंटेनर ट्रकों के बीच फंस गई थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चपेट में आ गई. दोनों ट्रकों में आग लगने से आग तेजी से फैल गई. अधिकारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराना है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
आग की चपेट में आने से कई मौत और घायल
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता खाली कराने के लिए क्रेन की मदद ली और कुछ घंटों के बाद यातायात सामान्य हो सका. पुलिस ने कहा कि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं.
पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, एक बड़ा कंटेनर ट्रक मुंबई की ओर जा रहा था. पुल पर जाते समय ट्रक के ब्रेक फेल होने की आशंका है, जिसके कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. ट्रक ने रास्ते में कई गाड़ियों को टक्कर मारी, जिनमें एक मिनी बस भी शामिल थी. आगे जाकर ट्रक एक दूसरे बड़े कंटेनर से टकरा गया. इस दौरान इन दो ट्रकों के बीच एक कार फंस गई और बुरी तरह कुचल गई.