पच्चीस वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने बीमारी से परेशान होकर बीती रात इंदौर के होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पलासिया पुलिस थाना सूत्रों ने बताया कि भावना विश्वकर्मा (25) ने गुरुवार रात यहां गीता भवन क्षेत्र में होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने खुदकुशी के पहले छोड़े नोट में लिखा है, ‘मेरी मौत का जिम्मेदार कोई भी नहीं है. मैं अपनी खराब सेहत के कारण आत्महत्या कर रही हूं.’
गौरतलब है कि जबलपुर की रहने वाली भावना इंदौर में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और वह लड़कियों के होस्टल में रहती थी.