scorecardresearch
 

सलमान खान पर खतरे के बीच पपराजी का बड़ा फैसला, फिलहाल नहीं खीचेंगे 'भाईजान' की तस्वीरें

सलमान खान अपने रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं. गुरुवार देर रात सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग के लिए मुंबई के फिल्म सिटी पहुंचे थे. ये शूटिंग आज यानी शुक्रवार देर रात तक चलेगी. सलमान खान एक साथ दो एपिसोड की शूटिंग करेंगे. बिग बॉस 18 की टीम को भी शूटिंग खत्म होने तक सेट से बाहर न जाने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है (फाइल फोटो)
सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है (फाइल फोटो)

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय ने उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी है. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा उन्हें कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं. ऐसे में सलमान खान की सुरक्षा को लेकर अब पपराजी भी अपनी रणनीति बदलने पर विचार कर रहे हैं. दरअसल, सलमान खान लंबे समय से पपराज़ी के पसंदीदा विषय रहे हैं. फिल्म की शूटिंग से लेकर आकस्मिक सैर-सपाटे तक, उनकी हर हरकत को अक्सर फोटोग्राफरों द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है. 

लेकिन हाल के घटनाक्रमों को लेकर पपराजी ने उनकी हर मूवमेंट की तस्वीरें या वीडियोग्राफी कुछ समय के लिए रोकने का फैसला किया है. अभिनेता भी सुरक्षा संबंधी बढ़ती चिंताओं के कारण अधिक सतर्क रुख अपना रहे हैं. पपराज़ी ने आपसी सहमति से फैसला किया है कि जब तक सब कुछ सही नहीं हो जाता, तब तक वे अभिनेता की तस्वीर नहीं लेंगे. पपराजी का मानना है कि अभिनेता की सुरक्षा को लेकर भी उतने ही चिंतित हैं और इसलिए उन्होंने उनके हर मूवमेंट की फोटो खींचने से परहेज करने का फैसला किया है.

सलमान को फिर से मिली धमकी

शुक्रवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान के नाम का धमकी भरा मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया. मैसेज में सलमान-लॉरेंस के बीच की दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये मांगे गए हैं. धमकाते हुए लिखा है- 'इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.' पुलिस ने धमके भरे मैसेज की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

धमकियों के बीच बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे सलमान

सलमान खान अपने रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं. गुरुवार देर रात सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग के लिए मुंबई के फिल्म सिटी पहुंचे थे. ये शूटिंग आज यानी शुक्रवार देर रात तक चलेगी. सलमान खान एक साथ दो एपिसोड की शूटिंग करेंगे. बिग बॉस 18 की टीम को भी शूटिंग खत्म होने तक सेट से बाहर न जाने के लिए कहा गया है. धमकी को देखते हुए सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्टूडियो के बाहर भी पुलिस का पहरा है. सेट के अंदर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है. बिना आधार कार्ड के किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर में जाने की अनुमति नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement