scorecardresearch
 

महिला की बहादुरी से चोरी नाकाम... घर में घुसे चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

महाराष्ट्र के पालघर शहर में एक महिला की बहादुरी और पड़ोसियों की तत्परता से घर में घुसे दो चोरों में से एक को पकड़ लिया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

महाराष्ट्र के पालघर शहर में एक महिला ने अपने घर पर चोरी की कोशिश को बहादुरी से नाकाम कर दिया. एक एजेंसी को जानकारी देते हुए पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दो चोरों ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना सोमवार शाम को हुई. हालांकि, महिला और उसके पड़ोसियों ने एक आरोपी को पकड़ लिया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक महिला और उसका पति अपने घर के पास समुद्र तट के पास शाम की सैर के लिए निकले थे. पालघर पुलिस थाने के निरीक्षक अनंत पारद ने बताया कि लौटने पर उन्होंने अपने घर पर दो घुसपैठियों को पाया, जिन्होंने पहले से ही सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान पैक कर रखे थे. दंपति के अचानक आने से हैरान होकर, घुसपैठियों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने उनमें से एक को पकड़ लिया और उसे नीचे गिराने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: 'जिस हॉस्पिटल से नवजात चोरी हों, तुरंत लाइसेंस रद्द होने चाहिए...', सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

इसके बाद एक घुसपैठिए ने उसके हाथ पर स्पैनर से वार किया. चोट लगने के बावजूद, महिला ने अपना बचाव किया और मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाने के लिए शोर मचाया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे महिला और उसके पड़ोसियों ने घुसपैठिए को तबतक पकड़कर रखा, जबतक पुलिस नहीं आई है. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला द्वारा पकड़े गए 40 वर्षीय घुसपैठिए को हिरासत में ले लिया. घायल महिला को बाद में उपचार दिया गया और उसकी हालत में सुधार हो रहा है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत घर में सेंधमारी, चोरी और डकैती के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement