scorecardresearch
 

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी, आरोपियों की मदद करने वाला अकोला से गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में नागपुर गई क्राइम ब्रांच की टीम ने अकोला के अकोट तहसील के पनाज निवासी सुमित दिनकर वाघ (26) को हिरासत में लिया. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में स्थित कार्यालय के पास गोली मार दी गई थी.

Advertisement
X
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (File photo)
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (File photo)

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में स्थित कार्यालय के पास गोली मार दी गई थी. कुछ समय बाद पास के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में नागपुर गई क्राइम ब्रांच की टीम ने अकोला के अकोट तहसील के पनाज निवासी सुमित दिनकर वाघ (26) को हिरासत में लिया.

उन्होंने बताया, "वाघ ने गुजरात के आणंद जिले में कर्नाटक बैंक की पेटलाड शाखा के एक खाते से गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह के भाई नरेशकुमार और गिरफ्तार आरोपी रूपेश मोहोल और हरीशकुमार को पैसे ट्रांसफर किए. उसने गिरफ्तार आरोपी सलमान वोरा के नाम से लाए गए सिम का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए." 

अधिकारी ने बताया, "यह धनराशि वांछित आरोपी शुभम लोनकर के निर्देश पर हस्तांतरित की गई थी. शुभम लोनकर उसी तहसील का रहने वाला है जहां वाघ रहता है और दोनों करीबी दोस्त हैं. वे अकोट में कॉलेज के साथी थे. आनंद के पेटलाद निवासी सलमान वोरा को हाल ही में अकोला के बालापुर से गिरफ्तार किया गया."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement