scorecardresearch
 

पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई पर कोई मतभेद नहीं: पाटिल

महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह शिवसेना के संबंध में फेसबुक पर पोस्ट के लिए गिरफ्तार दो लड़कियों के मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है.

Advertisement
X
आर आर पाटिल
आर आर पाटिल

महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह शिवसेना के संबंध में फेसबुक पर पोस्ट के लिए गिरफ्तार दो लड़कियों के मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है.

पाटिल ने कहा, 'विशेष आईजी (कोंकण रेंज) की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास है और हमने उस पर चर्चा की. मेरे और मुख्यमंत्री के बीच कोई मतभेद नहीं है. इस संबंध में मंगलवार को घोषणा की जाएगी.'

जांच रिपोर्ट में शिवसेना के बंद के खिलाफ फेसबुक पर अपनी टिप्पणी के लिए गिरफ्तार दो लड़कियों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया गया है और कहा गया है कि गिरफ्तारी से बचा जा सकता था.

महानिरीक्षक (कोंकण रेंज) सुखविंदर सिंह द्वारा दायर गोपनीय रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मामले में लगायी गयी धारा न्यायोचित नहीं थी और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की गयी है.

Advertisement
Advertisement