scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के जेलकर्मियों को पुलिस विभाग के समान वेतन मिलेगा

महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर. आर. पाटिल ने राज्य में जेल प्रशासन के कर्मियों को आश्वासन दिया है कि उन्हें पुलिस विभाग के समान वेतन और सुविधाएं मिलेंगी.

Advertisement
X
महाराष्‍ट्र
महाराष्‍ट्र

महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर. आर. पाटिल ने राज्य में जेल प्रशासन के कर्मियों को आश्वासन दिया है कि उन्हें पुलिस विभाग के समान वेतन और सुविधाएं मिलेंगी.

जेल प्रशासन के कर्मियों और पुलिसकर्मियों के वेतन एवं चिकित्सा सुविधाओं में असमानता का जिक्र करते हुए पाटिल ने कहा कि दोनों विभाग बराबर जोखिम के साथ काम कर रहे हैं और इसलिए बराबर लाभ के हकदार हैं. वह राज्य आरक्षित बल (एसआरपी) के एक समारोह को कल रात वानोवरी में संबोधित कर रहे थे.

मंत्री ने 26/11 के आतंकवादी अजमल कसाब की यरवदा जेल में सुचारू रूप से फांसी के काम को अंजाम देने में दो महिला अधिकारियों अतिरिक्त महानिदेशक (जेल) मीरान बोरवानकर और प्रधान सचिव (गृह विभाग) मेधा गाडगिल की भूमिका की प्रशंसा की.

कसाब की फांसी का बदला लेने के पाकिस्तान के कुछ आतंकवादी संगठनों की धमकी पर पाटिल ने चेतावनी दी कि महाराष्ट्र की भूमि पर हमला करने वालों से उसी अंदाज में निपटा जाएगा.

Advertisement
Advertisement