राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार से ईडी ने गुरुवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की. उनसे कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी (MSC) बैंक घोटाले के सिलसिले में ये दूसरी बार पूछताछ की गई है. इससे पहले उनसे 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि ईडी ने कुछ दस्तावेज देने के लिए 8 फरवरी को दोबारा बुलाया है.
एनसीपी कार्यालय के बाहर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए रोहित पवार ने कहा कि मैं अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद देता हूं जो तानाशाही के खिलाफ खड़े हुए. आप सब मेरा परिवार हैं. आप लोकतंत्र के लिए खड़े थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा पूरा परिवार मेरे पीछे मजबूती से खड़ा रहा. यहां तक कि मेरी दादी प्रतिभा पवार और बहन रेवती भी मेरे साथ थीं.
एनसीपी नेता ने कहा कि आज बजट का दिन है और संसद सत्र चल रहा है, शरद पवार और सुप्रिया सुले को जिम्मेदार जन प्रतिनिधि होने के नाते अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए आवाज उठानी थी. कुछ लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए सांसद बनते हैं. यहां तक कि मेरी पत्नी कुंती पवार भी यहां पार्टी कार्यालय में आई थीं, जो कभी राजनीति में शामिल नहीं होतीं.' मेरा समर्थन करने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने कहा कि मैंने सभी संबंधित दस्तावेज ईडी को सौंप दिए हैं. मुझे 8 फरवरी को कुछ और दस्तावेज़ जमा करने के लिए बुलाया गया है. मुझे सूचित किया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर वे मुझे एक बार फिर कॉल करेंगे. हम दिखाना चाहते थे कि हम दूसरों की तरह भागेंगे नहीं बल्कि लड़ते रहेंगे. हम महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए लड़ेंगे.