scorecardresearch
 

NCP में अब से सुप्रिया सुले राज, पोस्टर से भी गायब हुए अजित पवार

NCP में अब सुप्रिया सुले राज की बानगी नजर आने लगी है. दिल्ली हो रही एनसीपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग के पोस्टर में अजित पवार की तस्वीर को गायब कर दिया गया है. इस पोस्टर में अजित को छोड़कर शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल की फोटो भी है.

Advertisement
X

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में संगठनात्मक बदलाव का असर अब जमीन पर भी दिखाई देने लगा है. दिल्ली में आयोजित की गई एनसीपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग के पोस्टर से अजित पवार की तस्वीर गायब है. पोस्टर में शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल की फोटो लगाई गई है. इस बैठक के अलावा आज एनसीपी वर्किंग कमेटी, महिला एनसीपी और युवा एनसीपी की भी मीटिंग है.

हाल ही में NCP में बड़े बदलाव करते हुए शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. इसके साथ ही सुप्रिया को एनसीपी की केंद्रीय चुनाव समिति का प्रमुख भी बनाया गया था. पार्टी के इस निर्णय को सीनियर लीडर अजित पवार के लिए झटका माना गया था. उम्मीद की जा रही थी कि अजित खुद पार्टी के अध्यक्ष पद के दावेदार थे.

दो नए कार्यकारी अध्यक्ष के मायने?

लोकसभा और विधानसभा से पहले शरद पवार के हटने से पार्टी को नुकसान होने की संभावना थी. ऐसे में संगठन में दो नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया था. अब अगर सिर्फ सुप्रिया को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया जाता तो यह स्पष्ट हो जाता है कि वो आने वाले दिनों में पार्टी की उत्तराधिकारी होंगी. जिस तरह से शिवसेना में बाला साहब ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर साफ संदेश दे दिया था. लेकिन, एनसीपी संगठन ने उनके साथ प्रफुल्ल को भी कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. यह बात साफ दिखाता है कि शरद पवार इस बारे में खुलकर अपनी राय नहीं रखना चाहते.

Advertisement

अजित ने जताई थी पद छोड़ने की इच्छा

एनसीपी के संगठन में बदलाव के बाद अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. अजित पवार के इस बयान पर सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी थी. सुप्रिया ने कहा था, मेरा मानना है कि अजीत दादा की इच्छा पूरी हो. दादा को संगठन में मौका देना है या नहीं यह संगठनात्मक फैसला है. उन्होंने कहा था, मुझे बहुत खुशी है कि दादा भी संगठन में काम करना चाहते हैं. इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा होगा.

किसे क्या मिली थी जिम्मेदारी?

> सुप्रिया सुले: कार्यकारी अध्यक्ष - महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा, लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी.

प्रफुल्ल पटेल: कार्यकारी अध्यक्ष - मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा की जिम्मेदारी.

सुनील तटकरे: राष्ट्रीय महासचिव - ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी.

नंदा शास्त्री: दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष.

फैसल: तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी.

Advertisement
Advertisement