महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने अब आरोप लगाया है कि जब से वह मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के बारे में मुखर हुए हैं, तब से उन्हें फंसाने की "साजिश" चल रही है. नवाब मलिक का आरोप है कि आर्यन खान के मामले पर जब से बात करनी शुरू की, तब से कुछ लोग उनके बारे में रेकी कर रहे हैं. जब वह दुबई में थे, तब कुछ लोगों ने तस्वीरें लेते भी देखा.
नवाब मलिक ने कहा कि वह मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेंगे और पता लगाएंगे कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ यह साजिश कौन कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास सबूत हैं, जिनका खुलासा जल्द करेंगे. मलिक ने कहा कि हमारे परिवार को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है. तस्वीरें आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन जिस तरह से चीजें की जा रही हैं, उनके बारे में पुलिस जांच करेगी.
दो दिन में पुलिस आयुक्त को सौंपेंगे तकनीकी मसौदा
मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि हम दो दिन में तकनीकी मसौदा तैयार कर पुलिस आयुक्त को सौंपेंगे. किसी नेता को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश करना गलत है. हम इस बात की शिकायत गृह मंत्री अमित शाह से भी करेंगे. उन्हें बताएंगे कि कैसे केंद्रीय एजेंसियों के कुछ अधिकारी मेल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने के लिए कुछ लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
नवाब मलिक ने कहा कि लोग मुझे ऐसे फंसा रहे हैं, जैसे उन्होंने अनिल देशमुख को फंसाया हो. ऐसा नहीं है कि हम डरे हुए हैं, लेकिन इरादा क्या है. हम दो दिन में तकनीकी मसौदा तैयार कर मुंबई पुलिस आयुक्त को सौंपेंगे.
मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाए थे यह आरोप
अक्टूबर की शुरुआत से नवाब मलिक ने एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी में "धोखाधड़ी" करने का आरोप लगाया. कथित तौर पर कुछ चुनिंदा व्यक्तियों या उसके दोस्तों को विशेष रूप से छोड़ दिया गया. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जैसी फिल्मी हस्तियों को वसूली और सुर्खियों में आने के लिए टारगेट करने का आरोप लगाया था.
मलिक ने एनसीबी अधिकारी पर उनकी जाति और जन्म प्रमाण पत्र को फर्जी बनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया है कि वानखेड़े ने वसूली के लिए आर्यन खान को पकड़ा था.