महाराष्ट्र में नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मे इलाज के दौरान एक कैदी फरार हो गया. कैदी के फरार होने का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश मे जुट गई. आरोपी की खोजबीन के लिए पुलिस ने दो टीम गठित कीं थी. ताजा अप्डेट में उन्होंने फरार कैदी को पकड़ भी लिया. लेकिन गार्ड के सामने कैदी से भाग जाने का मामला चर्चा में हैं.
नागपुर के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ये सनसनीखेज मामला सामने आया . यहां अस्पताल में भर्ती कैदी सुरक्षा गार्ड के सामने ही गेट खोलकर फरार हो गया.उसके भगाने का पूरा वीडियो वहां के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. इस घटना के बाद पुलिस में खलबली मची गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 1:00 बजे के दौरान उसने सभी को सोता देखा तो बड़ी ही आसानी से वार्ड का लोहे का गेट खोला और भाग निकला. अजीब बात ये है कि उस समय मेडिकल अस्पताल में तैनात एमएसएफ के जवान मोबाइल देख रहा था. उसने उसे जाते देखा, लेकिन वह यह नहीं जानता था कि हर्ष कैदी है. सुबह होने पर हर्ष अपने बेड पर दिखाई नहीं दिया तो पूरे परिसर में जांच की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर हर्ष फरार होता दिखाई दिया. उसके खिलाफ आजनी थाने में मामला दर्ज करने के साथ पुलिस ने खोज भी शुरू कर दी है, फरार कैदी की तलाश में अलग-अलग टीमें गठित की गई है. अजनी पुलिस ने उसकी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदी जगह पर खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. आखिरकार सोमवार सुबह उसे पकड़ा गया.
फरार आरोपी हर्ष रामटेके नागपुर के खापरी में रहने वाला है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज हैं. प्रताप नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और कस्टडी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. लेकिन शुक्रवार को गिरने के कारण उसके सिर पर चोट लग गई थी. ऐसे में जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया. वार्ड नंबर 36 में उसका उपचार चल रहा था और सुरक्षा के लिए वार्ड के रक्षक भी तैनात किए गए थे।
अजनी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर नितीनचंद्र राजकुमार ने आज तक से बात करते हुए कहा है कि, हमने सोमवार को सुबह फरार कैदी को पकड़ लिया है. शाम तक अधिक जानकारी देंगे.