scorecardresearch
 

मुंबई में 14 मंजिला इमारत में लगी आग, 3 लोगों की चली गई जान

मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में आग लगने से तीन लोगों की हुई मौत. ये आग सुबह रिया पैलेस बिल्डिंग में लगी थी. आग इमारत में कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

Advertisement
X
मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में आग लगने से तीन लोगों की मौत हुई है
मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में आग लगने से तीन लोगों की मौत हुई है

मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में 14 मंजिला इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. इस बिल्डिंग में बुधवार सुबह 8 बजे आग लग गई थी. आग रिया पैलेस बिल्डिंग के 10 वें फ्लोर पर लगी थी. रिया पैलेस,  4 क्रास रोड लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स अंधेरी के इलाके में आता है.

आग की गिरफ्त में आने की वजह से तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे, घायलों को कूपर हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एजेंसी के खबर के मुताबिक, इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी. जिन लोगों की इस घटना में मौत हुई है, उनमें 74 साल के चंद्रप्रकाश सोनी और कांता सोनी के साथ 42 वर्ष के पेलूबेटा शामिल हैं.

लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में लगी आग पर लगभग एक घंटे बाद सुबह 9 बजे काबू पा लिया गया. आग इमारत में कैसे लगी, इसकी वजह अभी नहीं पता चली है. इस पूरे मामले पर अधिकारियों का कहना कि घटना की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में भी लगी थी आग

इससे पहले भी लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में आग लगने की घटना में सामने आई थी. फरवरी में वहां आकाशदीप बिल्डिंग में आग लगी थी. वहीं 6 अक्तूबर को मुंबई के चेंबूर में दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. जिसमें सात लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement

ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना सुबह के करीब 5 बजे हुई थी. फायर ब्रिगेड ने आग को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तेजी से फैलती आग को रोकना मुश्किल था. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement