scorecardresearch
 

Mumbai: ब्रॉउन शुगर खरीदनी थी, इसलिए फिल्म डायरेक्टर के घर में की चोरी... पकड़े जाने पर पुलिस से बोला आरोपी

महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) मशहूर फिल्म डायरेक्टर के घर में एक चोर घुस गया था. इसका वीडियो भी सामने आया. अब सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने ब्रॉउन शुगर खरीदने के लिए फिल्म डायरेक्टर के फ्लैट में चोरी की, इस बात का खुलासा आरोपी ने पूछताछ में किया है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुआ था चोर.
सीसीटीवी में कैद हुआ था चोर.

मुंबई (Mumbai) में फिल्म डायरेक्टर स्वप्ना जोशी (Film director Swapna Joshi) के अंधेरी वेस्ट में स्थित छठवीं मंजिल के फ्लैट में एक चोर घुस गया था. यह चोर रात के समय करीब साढ़े तीन बजे पाइप के सहारे ऊपर चढ़ा था और घर में घुसकर चोरी कर भाग गया था. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी को दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिकेत गौंडर है, जिसकी उम्र 22 साल है. उसने पहले पांचवीं मंजिल पर पहुंचने के लिए सुरक्षा ग्रिल का सहारा लिया.

यहां देखें Video

इसके बाद छठी मंजिल पर पहुंचा और तड़के 3 बजकर 17 मिनट से लेकर 3:30 बजे के बीच घर में घुसकर चोरी के लिए इधर-उधर खंगालता रहा. आरोपी एक पर्स लेकर उसी रास्ते से उतरकर फरार हो गया. यह पूरी घटना स्वप्ना जोशी के फ्लैट के में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें: रात का समय और म्याऊं-म्याऊं की आवाज... मुंबई में फिल्म डायरेक्टर के घर में जो हुआ, वो हैरान कर देगा, Video

फिल्म डायरेक्टर के घर में एक पालतू बिल्ली है, जिसने चोर को देख लिया था और जोर-जोर से म्याऊं-म्याऊं करने लगी थी. इससे डायरेक्टर की बेटी और दामाद जाग गए. जब डायरेक्टर के दामाद ने देखा तो वे चोर-चोर कहकर चिल्लाने लगे. आवाज होते ही आरोपी वहां से भाग निकला. वह 6,000 रुपये भी चुरा ले गया, जिससे घर में चोर के घुसे होने का पता चला.

Advertisement

CCTV के आधार पर पुलिस ने की आरोपी की पहचान

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की गई. इसके बाद DCP राज तिलक रोशन ने सीनियर इंस्पेक्टर जयवंत शिंदे, इंस्पेक्टर संजय चव्हाण, सहायक निरीक्षक हरीभाऊ बिरादार और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम बनाई.

इस टीम ने आरोपी को कपासवाड़ी, वर्सोवा से पकड़ लिया, जो जोशी के घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर था. एक अधिकारी ने बताया कि जब हमने आरोपी को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसने चोरी के पैसे से ड्रग्स खरीदा. आरोपी ड्रग्स का एडिक्ट है और उसे ब्रॉउन शुगर पीने की लत है.

---- समाप्त ----
रिपोर्टः सूरज ओझा
Live TV

Advertisement
Advertisement