scorecardresearch
 

बेटे की हत्या, बुजुर्ग मां का अपहरण... प्रॉपर्टी हड़पने के लिए 5 लोगों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

80 साल की बुजुर्ग महिला और उसके 44 साल के बेटे को उनकी प्रॉपर्टी के सौदे के लिए एक बेहतरीन डील की पेशकश की गई. जब दोनों डील के लिए मुंबई के पास पनवेल पहुंचे तो उन्हें किडनैप कर लिया गया, आरोपियों ने बेटे की हत्या कर दी, जबकि मां को बेहोशी की दवा देकर फ्लैट में किडनैप कर रखा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक हैरान करने वाला सामने आया है, जिसमें प्रॉपर्टी हड़पने के लिए 5 लोगों ने ना सिर्फ एक युवक की हत्या कर दी. बल्कि, उसकी बुजुर्ग मां को करीब महीने भर तक किडनैप करके अपने साथ रखा. पुलिस ने इस पूरी वारदात का खुलासा करते हुए महिला को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ा लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक घटना मुंबई के पवई इलाके की है. 21 अप्रैल को एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनकी 80 साल की बहन रोहिणी कांबले और उनका 44 साल का बेटा विशाल कांबले 5 अप्रैल से चेंबूर इलाके से लापता हैं. FIR दर्ज होने के बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने विशाल के पुलिस के फोन को ट्रेक करना शुरू कर दिया. 

एक महीने पहले ही कर दिया था मर्डर

जांच करने पर पुलिस को ऐसे दो लोगों के बारे में सुराग मिला, जिनकी विशाल से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी. पुलिस ने उन्हें वाडाला और पवई इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर दोनों ने पुलिस को जो बात बताई उसने सभी को हैरत में डाल दिया. आरोपियों ने बताया कि पुलिस इतने दिनों से जिस विशाल की खोजबीन में जुटी हुई है, उसकी हत्या 5 अप्रैल को ही हो चुकी है.

Advertisement

हत्या के पीछे हैरान करने वाली वजह

आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने विशाल की मां को पवई में स्थित एक फ्लैट में बंदी बनाकर रखा है. आरोपियों ने खुलासा किया कि इस वारदात को 5 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों के पकड़े जाने के बाद हत्या की इस खौफनाफ वारदात के पीछे की कहानी सामने आई.

मास्टमाइंड ने 4 आरोपियों को दी सुपारी

पुलिस ने जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें से एक इस अपराध का मास्टरमाइंड था. जबकि, बाकी के 4 आरोपियों को पैसे का लालच देकर इस अपराध में शामिल किया गया. मुख्य आरोपी ने बाकी के 4 को सुपारी देकर विशाल की हत्या करने और उसकी मां की संपत्ति हथियाने का काम दिया था. पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल मुख्य आरोपी महिला का करीबी रिश्तेदार है. 

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

अपराध को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने विशाल और उनकी मां को प्रॉपर्टी के लिए बेहतरीन डील की पेशकश करते हुए पनवेल बुलाया. यहां से दोनों का अपहरण कर लिया गया. आरोपियों ने विशाल का कत्ल कर दिया, जबकि महिला को बेहोशी की दवा देकर फ्लैट के अंदर किडनैप कर लिया. महिला की प्रॉपर्टी बेचने के लिए उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए. इससे पहले की आरोपी किसी के साथ फ्लैट की डील कर पाते, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement