मुंबई पुलिस ने शनिवार को 34 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह पिछले साल पश्चिम बंगाल में एक क्रिकेट बुक्की की हत्या में वांछित था. आरोपी का नाम रबियूल मियां उर्फ बाबू है और वह बंगाल के मालदा जिले का निवासी है. उसे मुंबई के Bandra (East) इलाके के खेरवाड़ी से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के एक स्थानीय क्रिकेट बुक्की मिथुन चक्रवर्ती की हत्या 14 अक्टूबर 2024 को पांच अपराधियों ने की थी. इस हत्या में रबियूल मियां मुख्य आरोपी था और उसे इस मामले में वांछित किया गया था. हत्या के मामले में कुल तीन आरोपित थे, जिनमें से रबियूल मियां एक था.
यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को तीसरी बार समन भेजा, पूछताछ के लिए 5 अप्रैल को बुलाया
मियां घटना के बाद से फरार था और उसने शुरुआत में पुणे जिले के लोनावला में एक निर्माण स्थल पर दो महीने तक मजदूरी की थी. इसके बाद 1 जनवरी 2025 को वह मुंबई के खेरवाड़ी में रहने के लिए आ गया. मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 को इस मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एक जाल बिछाया और मियां को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में मियां ने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इस मामले में मियां और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या और डकैती के आरोप में भारतीय दंड संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला पश्चिम बंगाल के बनसिहारी पुलिस थाने में दर्ज किया गया था.
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि कोलकाता हाई कोर्ट ने मियां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. पश्चिम बंगाल पुलिस को मियां की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है और वे उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए मुंबई आ रहे हैं.