scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस ने बम की धमकी देने वाले शख्स को धारावी से पकड़ा, रिकॉर्ड में मिला एक और पुराना केस

पूरा मामला गत शुक्रवार, 17 जनवरी का है. दोपहर को धारावी पुलिस स्टेशन के डे शिफ्ट अधिकारी को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया है जिसमें कहा गया है कि धारावी के राजीव गांधी नगर में बम रखा गया है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

मुंबई पुलिस ने बम विस्फोट की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. यह धमकी शुक्रवार को आई थी जिसमें मुंबई के धारावी इलाके में बम होने की बात कही गई थी. पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को धारावी से ही पकड़ा है. वह पहले भी इसी तरह की धमकी दे चुका है.

पूरा मामला गत शुक्रवार, 17 जनवरी का है. दोपहर को धारावी पुलिस स्टेशन के डे शिफ्ट अधिकारी को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया है जिसमें कहा गया है कि धारावी के राजीव गांधी नगर में बम रखा गया है.

धारावी में ही रहता है आरोपी

इसके बाद टेक्निकल टीम की मदद से उस व्यक्ति की तलाश शुरू की गई. यह व्यक्ति धारावी इलाके में ही पाया गया. इस व्यक्ति का नाम नरेंद्र गणपत कवले जिसकी उम्र 42 साल है. यह राजीव गांधी नगर, धारावी बस डिपो के सामने में रहता है.

जब नरेंद्र गणपत के रिकॉर्ड की जांच की गई तो पता चला कि उसके द्वारा दी गई धमकी के आधार पर आजाद मैदान, ठाणे में धारा 501(1), 506(2), 182 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले भी उसने इसी तरह से बम विस्फोट की धमकी दी थी.

Advertisement

दिल्ली में पकड़ा गया बम की अफवाह उड़ाने वाला

कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस ने 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले बच्चे को पकड़ लिया था. पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि इस बच्चे के पीछे कहीं कोई और तो नहीं जो मेल करवा रहा था. पुलिस के मुताबिक इस बच्चे का परिवार एक NGO के संपर्क में था. ये वही NGO है जो अफ़ज़ल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement