एक तरफ महाराष्ट्र सरकार और भाजपा में मेट्रो कारशेड प्रोजेक्ट को लेकर जुबानी जंग चल रही है, दूसरी तरफ मुंबईवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. मुंबई मेट्रो के लिए पहले स्वदेशी डिब्बे (Metro rakes) मुंबई पहुंच चुके हैं. जिसके बाद जल्दी ही मुंबईवासी दो नए रूटों पर मेट्रो में सफर करते नजर आएंगे.
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) योजना बना रही है कि इसी साल मई महीने तक मुंबईवासियों के लिए दो नए रूटों पर मेट्रो की शुरुआत कर दी जाए. सरकारी सूत्रों के अनुसार अगले दो महीने तक मुंबई मेट्रो के ट्रायल शुरू किए जाएंगे. इसके बाद मेट्रो के लिए हरी झंडी मिल जाने के बाद आम जनता के लिए मुंबई मेट्रो सर्विस ओपन कर दी जाएगी.
देखें: आजतक LIVE TV
ये नए डिब्बे दो नए रूटों के लिए लाए गए हैं. एक मेट्रो 2A यानी दहिसर से DN नगर वाला रूट. दूसरा मेट्रो7 यानी दहिसर से अंधेरी वाला रूट. जब इन दोनों रूटों पर मेट्रो सर्विस शुरू कर दी जाएगी तो मुंबई शहर के एक बड़े हिस्से में मेट्रो कनेक्टिविटी हो जाएगी.
मुंबई शहर को इस योजना के पूर्ण होने का लंबे समय से इंतजार था. हालांकि मुंबई में मेट्रो का पहला ऑपरेशन साल 2014 में ही शुरू हो चुका था. लेकिन मुंबई में अभी तक केवल एक ही रुट पर मेट्रो मौजूद है. वर्तमान में घाटकोपर से अंधेरी वाले रूट पर ही मेट्रो सेवाएं उपलब्ध हैं. लेकिन अब मुंबई को कई रूट मिलने जा रहे हैं.
MMRDA ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ''29 जनवरी यानी शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ इन डिब्बों का अनवरण करने जा रहे हैं.''
इन डिब्बों का निर्माण बंगलुरु स्थित Bharat Earth Movers Limited (BEML) द्वारा किया जा रहा है. राज्य के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मेट्रो ट्रेन का अलग-अलग जगहों पर ट्रायल किया जाएगा. उसके बाद मई महीने में सरकार मेट्रो को शहरवासियों के लिए ओपन कर देगी.