scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: मुंबई में ग्रिड फेल होने से घंटों गुल रही बिजली, 2 घंटे बाद चली ठप लोकल

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 अक्टूबर 2020, 2:08 PM IST

मुंबई के कुछ इलाको में दो घंटे बाद बिजली आ गई है. सोमवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल हो गई थी. इस वजह से बांद्रा, कोलाबा, माहिम इलाके में बिजली गुल हो गई थी. ग्रिड फेल होने का असर मुंबई लोकल पर भी पड़ा था. जहां-तहां लोकल खड़ी हो गई थी. ग्रिड फेल होने की महाराष्ट्र सरकार जांच कराएगी.

1:51 PM (5 वर्ष पहले)

कुछ देर में बहाल होगी आपूर्ति

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मुंबई में पूरी तरह से बिजली बहाल हो गई है. बीएमसी कमिश्नर ने आजतक पर दावा किया कि कुछ ही मिनटों में पूरी मुंबई में बिजली आ जाएगी. आज करीब 3 घटे तक मुंबई में बिजली गुल रही. टाटा पावर के ग्रिड में खराबी से अचानक बिजली ठप हो गई. इस वजह से मुंबई लोकल ट्रेन से लेकर ट्रैफिक लाइट तक... सब ठप पड़ गए.

1:26 PM (5 वर्ष पहले)

ऊर्जा मंत्री- रेलवे की बिजली आपूर्ति बहाल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि रेलवे की बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई है. अन्य आपातकालीन सेवाओं जैसे अस्पताल में भी बिजली बहाल की जा रही है.

1:18 PM (5 वर्ष पहले)

BMC ने जारी किया बयान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बीएमसी ने बयान जारी करके कहा कि हम सभी निजी और सरकारी अस्पतालों की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी सेवाएं बिजली की आपूर्ति में कमी न होने दें. अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं. वहीं, टाटा पावर ने अपने सभी ग्राहकों को दोपहर 12 बजे से आपूर्ति बहाल करना शुरू कर दिया है और पूरी तरह से आपूर्ति बहाल कर दी है.

12:41 PM (5 वर्ष पहले)

बीएमसी ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

Posted by :- Vishal Kasaudhan

ग्रिड फेल होने से मायानगरी की बत्ती गुल हो गई. अभी 20 फीसदी इलाके में बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है. पूरा अमला सप्लाई ठीक करने में जुटा है. बीएमसी ने इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं. बीएमसी ने कहा है कि मुंबईकरों को अगर बिजली जाने से चलते कोई समस्या आती है तो इन इमरजेंसी नंबरों 022-22694727, 022-226947725, 022-22704403 पर कॉल किया जा सकता है.

Advertisement
12:38 PM (5 वर्ष पहले)

CM उद्धव ने ऊर्जा मंत्री और BMC चीफ से की बात

Posted by :- Vishal Kasaudhan

ग्रिड फेल होने पर सीएम उद्धव ठाकरे ने ऊर्जा मंत्री और बीएमसी चीफ से बात की है. अस्पताल में बिजली की आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

12:36 PM (5 वर्ष पहले)

लोकल ठप, जो जहां था वहीं फंस गया

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मुंबई में ग्रिड फेल होने के कारण पावर कट हो गया. शहर के बड़े हिस्से की बिजली गुल हो गई. मुंबई में काफी लंबे वक्त के बाद इस तरह बिजली भागी है, जिसका असर अलग-अलग क्षेत्रों में पड़ रहा है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई की लोकल ट्रेन पर भी असर पड़ा है, कई जगह लोकल ट्रेन रुक गई हैं.

पढ़ें: मायानगरी मुंबई की बत्ती गुल, लोकल ठप, जो जहां था वहीं फंस गया

12:29 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में दो घंटे बाद आई बिजली

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मुंबई में दो घंटे बाद बिजली आ गई है. ग्रिड फेल होने के कारण सोमवार सुबह 10 बजे पूरे मुंबई शहर की बिजली गुल हो गई थी. राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement