मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. गुरुवार रात ग्वालियर में हुए एक सिलेंडर ब्लास्ट में परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग इस हादसे में घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि यह घटना चीनोर थानाक्षेत्र के नोन की सराय गांव की है. घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. परिवार के कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुरुवार को रात करीब साढ़े दस बजे घर में खाना बनाया जा रहा था. तभी अचानक सिलेंडर फट गया और घर में विस्फोट हो गया. इसमें एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.Madhya Pradesh: 3 people of a family dead, 6 injured in cylinder blast in Gwalior last night; police investigation underway
— ANI (@ANI) October 25, 2019
बताया गया है कि हादसे की चपेट में करीब छह लोग आए हैं. इनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है, जिसे ग्वालियर इलाज के लिए रेफर किया गया है.