मुंबई में अमेरिकन स्कूल पर आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोपी शख्स को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह शख्स अनीस शकील अहमद अंसारी पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है और इसने आतंकी समूह आईएसआईएस के साथ मिलकर अमेरिकी स्कूल पर हमले की साजिश रची थी. महाराष्ट्र की एंटी टेररिज्म स्क्वैड (एटीएस) ने अनीस अंसारी (28) को अक्टूबर 2014 में गिरफ्तार किया था और यह तभी से जेल में था.
पुलिस ने बताया कि अंसारी के फेसबुक चैट से यह पता चला था कि उसने बांद्रा सहित अमेरिकन स्कूल सहित अमेरिकी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए साजिश रची थी. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंसारी एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था, जहां वह नैविगेशन मैप को डिजाइन करने जैसे काम करता था.
पुलिस का कहना है कि उसने कंपनी के कंप्यूटर से फर्जी नाम से एक फेसबुक अकाउंट बनाया और धमकी भरे पोस्ट किए. उमर एल्हाजी नाम के शख्स से अंसारी के फेसबुक चैट से पता चला कि वह अमेरिकी स्कूल पर अकेले ही हमला करना चाहता है.
मुंबई की सत्र अदालत के जज एए जोगलेकर ने शुक्रवार को अंसारी को आईपीसी और सूचना प्रोद्यौगिकी के तहत दोषी ठहराया.
पुलिस का कहना है कि 2014 में जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो उस समय वह आईएसआईएस से बहुत प्रभावित था.
एटीएस ने इस मामले में अंसारी के खिलाफ अदालत में पुख्ता सबूत पेश किए थे, जिसके बाद अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई और साथ में 35,000 रुपये का जुर्माना भरने को कहा.