देश में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है. अभी भी यहां पर लॉकडाउन लगा हुआ है, जो आगे के लिए बढ़ाया जा सकता है. दूसरी ओर मुंबई में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है. कोरोना की रफ्तार के बीच सबसे बड़ी मुश्किल वैक्सीनेशन को लेकर आ रही है.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,159 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के चलते 771 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में 4192 नए मामले और 82 कोरोना मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं. मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या 64018 है. मौजूदा समय में 41,19,759 लोग होम क्वारंटीन में हैं. वहीं 30,118 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं. सूबे में 6,70,301 सक्रिय मरीज हैं.
महाराष्ट्र और केंद्र सरकार से हाईकोर्ट का सवाल
बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव सरकार और केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि क्या कोरोना वैक्सीन के लिए आधार कार्ड जरूरी है? चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से कहा कि जिनेक पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं मिल पा रही है. पॉलिसी के तहत कृपया इसपर फैसला लें और स्थिति स्पष्ट करें. बॉम्बे हाईकोर्ट कोरोना संकट को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बात कही.
मुंबई में बीते दिन भी 5 हजार के करीब कोरोना के मामले सामने आए. इस बीच कई वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन की कमी है, इस वजह से टीका नहीं लगाया जा रहा है. बीते दिन भी मुंबई के बड़े वैक्सीनेशन सेंटर्स पर यही शिकायत देखने को मिली.
बीते दिन ही महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि 18 से 44 साल तक के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी. लेकिन संकट ये है कि अभी राज्य में वैक्सीन नहीं है, ऐसे में 1 मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू नहीं हो पाएगा.
मुंबई में कोरोना का हाल
• 24 घंटे में कुल केस: 4,926
• 24 घंटे में कुल मौतें: 45
• कुल केस: 6,40,409
• कुल मौत: 12,954
• एक्टिव केस: 67,984