scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट ने कसी कमर, कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए ऐसी है तैयारी

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस क्रम में मुंबई एयरपोर्ट ने भी वैक्सीन के आने और उसे गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए अपनी कमर कस ली है. मुंबई एयरपोर्ट 30,000 टन की प्रति माह कोल्ड स्टोरेज की क्षमता, कोविड-19 टास्क फोर्स, समर्पित ग्राहक सेवा सेल और तापमान नियंत्रण और परिवहन सुविधा से लैस हो चुका है. ये Covid-19 वैक्सीन के लिए मुंबई एयरपोर्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं.

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीन की तैयारी में जुटा मुंबई पोर्ट (फाइल फोटो)
कोरोना वैक्सीन की तैयारी में जुटा मुंबई पोर्ट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी
  • मुंबई एयरपोर्ट सभी सुविधाओं से लैस
  • काम को अंजाम देने को टास्ट फोर्स

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस क्रम में मुंबई एयरपोर्ट ने भी वैक्सीन के आने और उसे गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए अपनी कमर कस ली है. मुंबई एयरपोर्ट 30,000 टन प्रति माह कोल्ड स्टोरेज की क्षमता, कोविड-19 टास्क फोर्स, समर्पित ग्राहक सेवा सेल और तापमान नियंत्रण और परिवहन सुविधा से लैस हो चुका है. ये Covid-19 वैक्सीन के लिए मुंबई एयरपोर्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं.

कोरोना की वैक्सीन जल्द ही बाजार में आने वाली है जबकि उसे पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पूरे देश में एयरपोर्ट्स के हाथ में होगी. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CSMIA) के अधिकारियों का कहना है कि सभी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 'इंडिया टुडे टीवी' से नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारी आगे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "हम सिर्फ रोल आउट की प्रतीक्षा कर रहे हैं और सरकार के आदेश से आगे बढ़ेंगे."

मुंबई एयरपोर्ट की तैयारी

मुंबई एयरपोर्ट की योजना एयरपोर्ट पर एक समर्पित कोविड टास्क फोर्स तैनात करने की है. यह इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट और सभी हितधारकों के बीच अग्रिम योजना और सहयोग की सुविधा प्रदान करने के लिए है. मसलन एयरलाइन ग्राहक, आपूर्ति श्रृंखला भागीदार, नियामक और सरकारी निकाय और दूसरों के बीच वैक्सीन का वितरण. 

Advertisement

यह टास्क फोर्स टैम्परेचर मैनेजमेंट के लिए अपने प्रयास का विस्तार करेगा. साथ ही विशेष नियामकों से मंजूरी मिलने के बाद मैन्युफैक्चरर से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन के बीच टाइम को कम करने की दिशा में काम करेगा ताकि वैक्सीन को पहुंचाने का काम निरंतर चलता रहे. 

ग्राहकों के सवालों का जवाब देने, पूर्व सूचनाओं और सभी अपडेट्स मुहैया कराने के लिए एक क्लॉक कस्टमर सर्विस सेल की स्थापना की जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

स्लॉट मैनेजमेंट की व्यवस्था 

मुंबई एयरपोर्ट 24 घंटे के ग्रीन चैनल की सुविधा प्रदान करने की दिशा में काम करेगा जिसमें ट्रक का इंतजाम, एक्स-रे मशीन और यूएलडी बिल्डअप वर्क स्टेशन के साथ साथ अकाउंट मैनेजर तैनात किए जाएंगे जो वैक्सीन के संचालन की निगरानी करेंगे.

CSMIA 'कूलटैनर' की सुविधा प्रदान करेगा जो कोल्ड स्टोरेज टर्मिनल और विमान के बीच तापमान नियंत्रित परिवहन की सुविधा मुहैया कराएगा. 

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा, “कोविड वैक्सीन दुनिया भर में सबसे अधिक प्रतीक्षित उत्पादों में से एक है. एयर कार्गो उद्योग को पहले से ही स्थिति की तात्कालिकता को ध्यान में रखते हुए एयर फ्रेट की मांग में भारी वृद्धि की संभावना है. समय और तापमान संवेदनशील हैंडलिंग प्रणाली, रियल टाइम टैम्परेचर अपडेट, प्रशिक्षित और अनुभवी कार्य बल और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्वाध परिवहन के लिए तैयार है जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.”

Advertisement

प्रशासन का कहना है कि मुंबई एयरपोर्ट पर उपलब्ध बुनियादी ढांचा की बदौलत उसने वैक्सीन को उसके गंतव्य तक पहुंचाने की सेवा का ऑफर किया है.  


 

Advertisement
Advertisement