महाराष्ट्र के पनवेल से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बेटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी. पुलिस ने महज 48 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए मृतका की बेटी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
बता दें, 13 सितंबर को प्रिया नाइक का शव खून से लथपथ हालत में घर में पड़ा मिला था. उनके गले में चोट के गंभीर निशान थे और उनके मुंह से खून भी बह रहा था. पुलिस ने जांच के लिए घटना स्थल पर फॉरेंसिक विशेषज्ञ, डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट की टीम को बुलाया था. जांच के दौरान पता चला कि प्रिया नाइक की हत्या रस्सी या वायर जैसी वस्तु से गला घोंटकर की गई थी. पुलिस ने 15 सितंबर को हत्या का केस दर्ज किया.
बेटी ने किया मां का कत्ल
प्रणाली नाइक, विवेक पाटिल और विशाल पांडे को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि प्रणाली शादीशुदा है और उसकी एक 5 साल की बेटी है, पति से अनबन के कारण वह 2 साल से पनवेल में रहने आई थी. इस बीच उसकी मां प्रिया ने उसके बाहर निकलने और फोन पर बात करने पर पाबंदी लगा दी थी. इस बात को लेकर मां बेटी में विवाद होता था. मां से छुटकारा पाने के लिए उसने यह कदम उठाया.
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पहले दो आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की गई. तो पता चला कि प्रिया की हत्या में उनकी बेटी का भी हाथ हैं. इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. मामले की आगे जांच जारी है और पुलिस हत्या के पीछे का सही कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है.
(रिपोर्ट- देवेश)