महाराष्ट्र में एक तरफ जहां शिवसेना बीजेपी और मोदी सरकार की घेरेबंदी में लगी है, वहीं अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी इस सियासी दंगल का हिस्सा बन गई है.
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने मोदी सरकार की आलोचना करने वालों को मदद देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगर सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को धमकी मिलती है या नोटिस मिलता है तो वे ऐसे लोगों की मदद करेंगे. ठाकरे ने ऐसे लोगों की रक्षा करने की भी घोषणा की.
अपने फेसबुक पोस्ट में राज ठाकरे ने ये भी कहा कि अगर ऐसे किसी मामले में कोई FIR दर्ज होती है तो उन्हें इसकी सूचना दी जाए, वो खुद मामले की देखरेख करेंगे.
राज ठाकरे ने फोटोशॉप के गलत इस्तेमाल का भी आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि फोटोशॉप तकनीक के जरिए ऐसी चीजें दिखाई जाती हैं, जो असल में होती ही नहीं हैं.
पत्रकार-बुद्धिजीवियों का बचाव
एमएनएस प्रमुख ने पत्रकारों और बुद्धिजीवियों की भी वकालत की. उन्होंने लिखा, 'जो पत्रकार और बुद्धिजीवी बीजेपी का विरोध करते हैं, उनका उत्पीड़न किया जाता है'.
राज ठाकरे ने एक ई-मेल आईडी (emailconnectrajthackeray@gmail.com) भी जारी की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर सरकार की आलोचना करने पर किसी को नोटिस मिलता है तो ऐसे लोग सीधे उन्हें मेल कर शिकायत करें.
ठाकरे ने पुलिस से कहा, ' सरकारें बदलती रहती हैं. इसलिए सरकार के आदेश पर आम जनता को परेशान न करें'.
इसके अलावा राज ठाकरे ने नोटबंदी के फैसले को लेकर भी मोदी सरकार की आलोचना की. साथ ही लोगों की नौकरियां छिनने का इल्जाम लगाया.