अब तक कहा जाता रहा है कि लड़कियां घर के बाहर सुरक्षित नहीं हैं, पर इस घटना ने तो लड़कियों की घर में सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. इसे इंतेहा ही कहा जाएगा कि एक भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ रेप किया और उसे गर्भवती कर दिया.
14 साल की किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सालभर पहले लड़की से रेप किया और उसके बाद उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया.
मामला सोमवार को तब सामने आया, जब लड़की को बेचैनी और उल्टियां होने पर कालवा के एक अस्पताल में ले जाया गया.
डॉक्टरों ने बताया कि लड़की गर्भवती है, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए गए. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.