पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. एक मर्सिडीज-बेंज ने तेज रफ्तार में स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी. यह हादसा पुणे के वडगांव ब्रिज के पास विशाल होटल के पास हुआ. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मर्सिडीज कार बैरिकेड तोड़ते हुए पुल से नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि उसमें सवार लोगों को केवल मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि मर्सिडीज में सवार चार लोग थे, जिनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो अन्य को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Bikaner में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलटा, एक परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

इस घटना को लेकर वडगांव मावल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है, जो कि गैर इरादतन हत्या (culpable homicide) से जुड़ी है. आरोपी चालक का मेडिकल परीक्षण भी करवा लिया गया है और आगे की जांच जारी है. वहीं, आरोपियों की मेडिकल जांच पूरी हो चुकी है. दो व्यक्ति फिलहाल हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ें: बीड में दर्दनाक सड़क हादसा, टायर फटने से वाहन पलटा, तीन लोगों की मौत