scorecardresearch
 

Mercedes-Benz की टक्कर से बाइक सवार की मौत और 3 लोग घायल, पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा

पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर वडगांव ब्रिज के पास मर्सिडीज कार ने एक स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. टक्कर के बाद मर्सिडीज सर्विस रोड पर जा गिरी. पुलिस ने BNS की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. एक मर्सिडीज-बेंज ने तेज रफ्तार में स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी. यह हादसा पुणे के वडगांव ब्रिज के पास विशाल होटल के पास हुआ. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मर्सिडीज कार बैरिकेड तोड़ते हुए पुल से नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि उसमें सवार लोगों को केवल मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि मर्सिडीज में सवार चार लोग थे, जिनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो अन्य को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Bikaner में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलटा, एक परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

छतिग्रस्त मर्सिडीज कार.
छतिग्रस्त मर्सिडीज कार

इस घटना को लेकर वडगांव मावल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है, जो कि गैर इरादतन हत्या (culpable homicide) से जुड़ी है. आरोपी चालक का मेडिकल परीक्षण भी करवा लिया गया है और आगे की जांच जारी है. वहीं, आरोपियों की मेडिकल जांच पूरी हो चुकी है. दो व्यक्ति फिलहाल हिरासत में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीड में दर्दनाक सड़क हादसा, टायर फटने से वाहन पलटा, तीन लोगों की मौत

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement