scorecardresearch
 

मैट्रिमोनियल साइट पर मिला और खुद को बताया करोड़पति... शादी का झांसा देकर महिला से ठगे 27 लाख

महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए दोस्ती करने के बाद एक महिला से ठगी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने खुद को गूगल कर्मचारी बताकर एक महिला से 27.4 लाख रुपये ठग लिए थे.

Advertisement
X
शादी का झांसा देकर महिला से ठगे 27 लाख
शादी का झांसा देकर महिला से ठगे 27 लाख

मुंबई पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए दोस्ती करने के बाद एक महिला से ठगी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने खुद को गूगल कर्मचारी बताकर एक महिला से 27.4 लाख रुपये ठग लिए थे. पार्कसाइट पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान निखिल दीपक दलवी के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया, 'दलवी दो साल पहले एक निजी मैट्रिमोनियल साइट के जरिए महिला के संपर्क में आया था और समय के साथ दोनों नियमित चैट और कॉल के जरिए एक-दूसरे के करीब आ गए. उसने 28 साल की  शिकायतकर्ता को घाटकोपर में रहने वाले एक गूगल कर्मचारी होने का दावा करके प्यार के जाल में फंसाया. उसने महिला के आगे दावा किया कि उसका सालाना पैकेज 1 करोड़ रुपये है.'

बाद में आरोपी ने अपने गांव के घर के पास सड़क चौड़ीकरण से संबंधित जरूरी खर्चों का हवाला देते हुए महिला से वित्तीय मदद मांगी. उसने दावा किया कि ऑनलाइन फ्रॉड के कारण उसका बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसका विश्वास जीतने के लिए उसने महिला से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उसके खाते में 78 लाख रुपये से अधिक की राशि दिख रही थी. साथ ही, उसने एक कथित गूगल कर्मचारी की आईडी भी शेयर की थी.

Advertisement

उसके दावों पर विश्वास करते हुए, पीड़िता ने शुरू में उसके खाते में 70,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. अगले कुछ महीनों में, उसने 21 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए उसे पैसे भेजे. वह शादी के प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए पुणे में उसके माता-पिता से भी मिलने गया था, जिससे उसका भरोसा और मजबूत हुआ.

हालांकि, इस साल जनवरी में उसे नवी मुंबई की एक अन्य महिला का फोन आने के बाद शक हुआ, जिसने उसे उसके साथ इसी तरह के अनुभवों के बारे में बताया. उसने बताया कि उसने दलवी से उसी मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए मुलाकात की थी और जब उसने उससे शादी का प्रस्ताव रखा, तो उसने उसकी आर्थिक मदद भी की थी.

जब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो महिला ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. प्रारंभिक सत्यापन के बाद, दलवी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस को संदेह है कि दलवी ने इसी तरह के तरीके का इस्तेमाल करके कई महिलाओं को ठगा है. एक स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement