scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: जिम के नाम पर पति-पत्नी ने इस शख्स को लगाया 37 लाख रुपये का चूना

महाराष्ट्र के ठाणे में जिम खोलने के नाम पर पति-पत्नी ने एक शख्स को 37 लाख रुपये का चूना लगा दिया. एक जिम जाने के दौरान आरोपी और पीड़ित की मुलाकात हुई थी जहां उसने जिम में निवेश करने का उसे आइडिया दिया और उसके नाम पर 37 लाख रुपये ठग लिए.

Advertisement
X
जिम खोलने के नाम पर लगाया चूना
जिम खोलने के नाम पर लगाया चूना

महाराष्ट्र के ठाणे में जिम खोलने के नाम पर एक दंपति ने 40 साल के शख्स को 37 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी पति-पत्नी ने ठाणे के डोंबिवली में जिम शुरू करने का वादा करके बड़े धोखाधड़ी को अंजाम दिया.

नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक ऑटोमोबाइल शोरूम में प्रबंधक के रूप में काम करता है. उसके द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंदार मुकुंद सबनीस और उनकी पत्नी वर्षा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 के तहत केस दर्ज किया है.

वहीं जिसके साथ ठगी हुई है उसने बताया कि वो नियमित रूप से डोंबिवली में एक जिम जाता था, जहां 2021 में वो आरोपी के संपर्क में आया. सबनीस ने उसे जिम शुरू करने की अपनी योजना के बारे में बताया और पीड़ित से वित्तीय मदद मांगी. 

आरोपी ने उसे बताया कि जिम प्रोजेक्ट अधिकारी ने कहा है कि, 'ठाणे और डोंबिवली में बनने वाली परियोजना की लागत 1.50 करोड़ रुपये होगी.' 

पीड़ित जिम में पैसा लगाने को तैयार हो गया . इसके बाद पति-पत्नी ने प्रस्तावित जिम के लिए पीड़ित से 37 लाख रुपये की रकम ली लेकिन कभी जिम नहीं खुला. जब पीड़ित ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने उन्हें गोलमोल जवाब दिया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement