महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां कैंप क्रमांक 1 इलाके में एक पिता ने अपनी बेटी और अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी खुदकुशी कर ली है. ऐसा कहा जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से निराशा के चलते शख्स ने ये कदम उठाया है.
उल्हासनगर में कैंप क्रमांक 1 इलाके में झूलेलाल मंदिर रोड, हर्षा कॉटेज बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पवन पाहुजा नाम का शख्स अपनी 16 वर्षीय बेटी रोशनी और अपनी पत्नी नेहा के साथ रहता था. पवन पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट में था, इसलिए वह निराशाजनक स्थिति में चला गया था. इसके अलावा, उनके छोटे बेटे की भी छह महीने पहले मृत्यु हो गई थी.
पवन एक सोनार था जो सोनार गली में सोना बनाने का काम करता था. बीती रात करीब डेढ़ बजे पवन ने अपनी पत्नी नेहा और बेटी रोशनी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जैसे ही उल्हासनगर पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए उल्हासनगर सरकारी अस्पताल भेज दिया.
इस बीच, पुलिस ने पाया कि पवन ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसमें उसने कहा था कि वह आर्थिक तंगी के कारण यह काम कर रहा है. पवन सोनार गली इलाके में एक दुकान में काम करता था. कल आधी रात को उसने अपनी बेटी और पत्नी की हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने अब उल्हासनगर थाने में एडीआर दर्ज कर इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.