scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में बीजेपी MLC योगेश तिलेकर के चाचा की अपहरण के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

बीजेपी एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा का सोमवार को कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया और 40 किलोमीटर दूर ले जाकर उनकी हत्या कर दी. घरवालों का कहना है कि फिरौती को लेकर कोई कॉल नहीं आया था. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
X
बीजेपी MLC योगेश तिलेकर (फाइल फोटो)
बीजेपी MLC योगेश तिलेकर (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में बीजेपी के एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. बदमाशों ने पुणे जिले में बीते सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं फैमिली का कहना है कि किडनैपिंग के बाद फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आया था. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतीश वाघ (55) को पुणे शहर के हडपसर इलाके में शेवालवाड़ी चौक के पास एक एसयूवी में चार-पांच लोगों ने उस समय किडनैप कर लिया, जब वो सुबह की सैर पर निकले थे. जिसके बाद उनका पता लगाने के लिए कई टीमें गठित कीं. 

किडनैपिंग के बाद 40KM दूर ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसीपी मनोज पाटिल ने कहा कि वाघ की पुणे जिले में पुणे-सोलापुर हाईवे पर यावत के पास हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अपहरण वाली जगह से करीब 40 किलोमीटर दूर अंजाम दिया गया.  

फिरौती के लिए नहीं आया था कोई कॉल

अधिकारी ने कहा कि उनके शरीर पर कई चोटें थीं. आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगी हुई हैं. पंचनामा करने के लिए एक टीम मौके पर है. इससे पहले दिन में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तिलेकर के परिवार को फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आया और न ही उन्होंने किसी पर संदेह जताया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि वाघ की रुचि खेती में थी और शेवालवाड़ी के पास उनका एक होटल भी था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement