देश में इस वक्त जितने भी कोरोना के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं, उनमें से सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं. बीते दिन भी यहां 51 हज़ार से अधिक केस दर्ज किए गए थे. ऐसे में मंगलवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीच में ऐसा लगा कि कोरोना से जंग जीत गए. लेकिन अब महाराष्ट्र में कोरोना नियंत्रण से बाहर हो गया है. हालात बेहद डरावने हो गए हैं. मौजूदा इंतजाम कम पड़ गए हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षाओं को आगे बढ़ाया गया.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की किल्लत है. ऐसे में केंद्र सरकार सड़क के रास्तों के साथ-साथ हवाई रास्तों से भी महाराष्ट्र में ऑक्सीजन भेजे. बाकी राज्यों से भी हमें ऑक्सीजन मिल रहा है. वैक्सीनेशन की प्रकिया को काफी तेज करनी होगी. वैक्सीनेशन से आने वाली वेव नियंत्रण में होगी और लहर कमजोर होगी. हमने पीएम मोदी से उद्योंगो के लिए मदद मांगी है. इस बार कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ये भयावह है. हमें ऑक्सीजन, वेंटीलेटर्स और अन्य जरूरी चीजों की जरूरत होगी. इसलिए आरोग्य सुविधा को बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है. बीच में ऐसा समय भी आया था जब इसकी मांग कम हो गई थी. इस वजह से उत्पादन कम हो गया था. अब एक बार फिर से शुरू किया गया है. अभी जहां से हो रहा है हमलोग रेमडेसिविर की माग पूरी कर रहे हैं. हमलोग कोरोना से जुड़े मामलों को छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. असल स्थिति लोगों के सामने रख रहे हैं. इसलिए हमने प्रधानमंत्री के सामने ऑक्सीजन देने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि इन सारी सुविधाओं के साथ हमें डॉक्टर्स लगेंगे. मैं नए एमबीबीएस करने वाले डॉक्टर्स से अपील करूंगा कि वो भी इस मुश्किल की घड़ी में हमारे साथ जुड़ें. सारे राजनीतिक पार्टियों से मैं अपील करूंगा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है. अगर हमलोग एक साथ नहीं रहे तो बड़े संकट का सामना करना पड़ेगा.
सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से सख्त पाबंदियां लागू होंगी. कल से ब्रेक द चेन अभियान शुरू होगा. महाराष्ट्र में जरुरी सेवाएं छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि15 दिन तक केवल जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. बिना जरूरत कहीं भी आना-जाना बंद रहेगा.पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी. बेवजह घर से निकलने पर बैन रहेगा. लोकल और अन्य बसें चलती रहेंगी. ऑटो-टैक्सी की सेवाएं भी जारी रहेंगी. बैंक के कामकाज जारी रहेंगे.
बीते दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी कोविड टास्क फोर्स के साथ मीटिंग की थी, जिसमें राज्य में दो से तीन हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन की बात सामने आई थी. राज्य के कई मंत्रियों ने स्पष्ट कर दिया था कि प्रदेश में लॉकडाउन लगना तय है. इससे पहले महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाया जा रहा था.
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आने के साथ देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 1,36,89,453 हो गए है. कोविड-19 से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिर गई, अब यह 89.51 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कारण और 879 लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 1,71,058 हो गई.