scorecardresearch
 

कोल्हापुर में बाढ़ जैसे हालात, NDRF की चार और नेवी की 14 टीमें तैनात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, एनडीआरएफ की 4 टीमें तैनात हैं और बचाव अभियान चला रही हैं. 14 नेवी टीमें भी पहुंची हैं.

Advertisement
X
बचाव अभियान में लगी एनडीआरएफ की टीम (ANI)
बचाव अभियान में लगी एनडीआरएफ की टीम (ANI)

महाराष्ट्र में बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को भारी बारिश के चलते कोल्हापुर और सांगली दोनों शहरों के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक यहां एनडीआरएफ की सभी 4 टीमें तैनात हैं और बचाव अभियान चला रही हैं. 14 नेवी टीमें भी पहुंची हैं. पुणे और मुंबई की टीमें कोल्हापुर में लगी हैं. महाराष्ट्र सरकार ने 10 और टीमों के लिए भारत सरकार को लिखा है.

पुणे डिविजन के पांच जिले-सोलापुर, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और पुणे में अब तक 28397 परिवारों में 132,360 लोगों को बचाया गया है. सांगली में 213 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. सतारा में 173, पुणे में 166, कोल्हापुर में 116 और सोलापुर में 78 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.

Advertisement

पुणे, सतारा, सांगली और कोल्हापुर के सभी बांध 100 प्रतिशत तक भरे हैं. नदी के किनारे बसे गांवों में लोगों को आगाह कर दिया गया है. कोल्हापुर में एनडीआरएफ की 6 टीमें तैनात की गई हैं, 6 टीमें अभी और आ रही हैं. सांगली में 3 यूनिट तैनात हैं और 3 और पहुंच रही हैं. सतारा में एनडीआरएफ की एक टीम और लोगों को बचाने के लिए 89 नाव तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement