scorecardresearch
 

समीर वानखेड़े को मिला बीजेपी नेता बीएल संतोष का साथ, कहा- बहुत कुछ दांव पर लगा है

बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि Cruise ship drug case में बहुत कुछ दांव पर लगा है. एनसीबी के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े की मां, बहन, पत्नी सभी पर हमले किए गए हैं.

Advertisement
X
समीर वानखेड़े (फाइल फोटो)
समीर वानखेड़े (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं मंत्री नवाब मलिकसमीर वानखेड़े पर हमलावर हैं मंत्री नवाब मलिक
  • समीर की मां, बहन, पत्नी पर हमले किए गए- संतोष

मुंबई की क्रूज शिप पर ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई को गिरफ्तार किया था. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े फिर से चर्चा में आ गए तो वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के विदेश जाने से लेकर परिवार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े लोगों के साथ संबंध तक को लेकर सवाल उठाए. नवाब मलिक ने एनसीबी पर कुछ निश्चित गवाहों के सहारे लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने के आरोप लगाए थे जिन्हें समीर वानखेड़े ने खारिज कर दिया था. अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी समीर वानखेड़े के समर्थन में खुलकर आ गए हैं.

बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि Cruise ship drug case में बहुत कुछ दांव पर लगा है. उन्होंने आगे कहा कि एनसीबी के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े की मां, बहन, पत्नी सभी पर हमले किए गए. बीएल संतोष ने साथ ही वानखेड़े परिवार की तारीफ भी की. अपने ट्वीट में बीएल संतोष ने कहा है कि ऐसा लगता है कि ये परिवार कठिन चीजों से बना है.

Advertisement

गौरलब है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. मलिक ने वानखेड़े को नौकरी चली जाने, जेल भेजे जाने की भी चेतावनी दी थी. समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोप खारिज कर दिए थे और कहा था कि यदि ड्रग्स को हटाने के लिए जेल भी जाना पड़ेगा तो उसके लिए तैयार हूं.

 

Advertisement
Advertisement