महाराष्ट्र के जालना के एक गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक मस्जिद में घुसने और इमाम पर हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि हमलावरों ने इमाम को 'जय श्री राम' बोलने के लिए भी कहा. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इमाम पर तब हमला किया जब वह मस्जिद में अकेले थे. घटना शाम साढ़े सात बजे हुई है.
पुलिस ने बताया कि 26 मार्च को शाम 7:30 बजे जब इमाम मस्जिद में थे, उसी समय अज्ञात लोग मस्जिद में मुंह पर कपड़ा बांधकर दाखिल हुए और इमाम को 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया, लेकिन जब इमाम ने इसका विरोध किया तो तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट की. इससे इमाम बेहोश हो गए.
आजतक से बात करते हुए इमाम ने बताया कि आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे, इसलिए वह उनकी पहचान नहीं कर सके. आरोपियों ने मारपीट के बाद मुंह पर कपड़ा डाल दिया. संभवतः उसमें केमिकल था, इसकी वजह से वह बेहोश हो गए. आरोप है कि आरोपियों ने उनकी दाढ़ी काट दी.
मस्जिद के इमाम के रिश्तेदारों ने बताया कि 26 मार्च को जब लोग नमाज के लिए मस्जिद में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि इमाम साहब बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. जिसके बाद उन्हें सिल्लोड के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन वहां से उन्हें औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी अनवा गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही गांव में भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 294A, 452, 323, 34 के तहत FIR दर्ज कर ली है.
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिकायत की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में गांव के लोग पुलिस अक्षीक्षक से भी मिले. पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे ने स्थिति पर नजर रखने के लिए गांव का दौरा किया और शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इंस्पेक्टर अभिजीत मोरे ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
(रिपोर्ट- इसरार चिश्ती)