scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: उल्हासनगर में 3 दिन से लापता थी बच्ची, पुलिस स्टेशन के पास मिली अधजली लाश

स्थानीय निवासियों ने हिल लाइन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अनिल जगताप और उनके कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है कि वे क्लब, जुआ और वसूली में व्यस्त रहते हैं, उनकी लापरवाही के कारण क्षेत्र में पहले भी हत्या और गोलीबारी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं. 

Advertisement
X
बच्ची की लाश मिलने के बाद प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोग
बच्ची की लाश मिलने के बाद प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोग

महाराष्ट्र के उल्हासनगर हिल लाइन पुलिस स्टेशन के पास तीन दिन से लापता 3 साल की बच्ची की अधजली लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है. बच्ची के परिजनों और स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है.

उल्हासनगर-तीन क्षेत्र की 3 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत 18 नवंबर की रात करीब 11 बजे हिल लाइन पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके बावजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करने के बजाय मामले को हल्के में लिया. गुरुवार को बच्ची की अधजली लाश पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मिलने से पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: वेस्ट बंगाल में बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी, आरोपी का सनसनीखेज खुलासा

पुलिस अधिकारी पर लोगों का गंभीर आरोप

 बच्ची की गुमशुदगी के बाद उसके परिजनों ने सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीर साझा करते हुए लोगों से बच्ची के बारे में जानकारी देने की अपील की थी.  लेकिन किसी तरह की जानकारी नही मिल पाई थी. डीसीपी सचिन गोरे ने जानकारी दी कि बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की सच्चाई सामने आने की संभावना है. 

Advertisement

फिलहाल, डीबी पथक और क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय निवासियों ने हिल लाइन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अनिल जगताप और उनके कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है कि वे क्लब, जुआ और वसूली में व्यस्त रहते हैं, उनकी लापरवाही के कारण क्षेत्र में पहले भी हत्या और गोलीबारी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: तीन साल की बच्ची की हत्या, लाश को चंबल में बहाया… मां ने परिवार के लोगों पर दर्ज कराई FIR 

यह वही हिल लाइन पुलिस थाना है जिस थाने के भीतर बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड ने शिवसेना नेता महेश गायकवाड पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.  इस बार बच्ची की हत्या और अधजली लाश मिलने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है.

(इनपुट- मिथिलेश कुमार)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement