scorecardresearch
 

मुंबई: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 4 लोगों को बचाया गया

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विले पार्ले वेस्ट स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद दमकल विभाग ने 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है.

Advertisement
X
मुंबई के विले पार्ले बिल्डिंग में लगी आग (तस्वीर-ANI)
मुंबई के विले पार्ले बिल्डिंग में लगी आग (तस्वीर-ANI)

  • विले पार्ले बिल्डिंग में लगी भीषण आग
  • 7वें और 8वें तल में लगी आग, रेस्क्यू खत्म

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विले पार्ले वेस्ट स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. लाभ श्रीवल्ली बिल्डिंग के सातवें और आठवें तल में आग लगी है. घटनास्थल पर दमकल विभाग की कई टीमें पहुंची हैं. रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

मुंबई के चीफ फायर ऑफिसर ने कहा है कि आग लगने के बाद 4 लोगों को सुरक्षित बचाया गया. अन्य लोगों को बचाने का काम जारी है.

आग लगने के बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची. जिस तल पर आग लगी वहां कई कंपनियों के दफ्तर हैं. 2 से 3 दफ्तर यहां स्थित हैं. 13 मंजिला इस इमारत में अब तक किसी के भी फंसने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

Advertisement

दरअसल जिस वक्त यह आग लगी उस वक्त तक सभी दफ्तर बंद हो जाते हैं. आग करीब शाम 7 बजे लगी. इस हादसे से एक सप्ताह पहले ही सुबर्ण घाटकोपर स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी, जिसके बाद घटनास्थल से 20 लोगों को बाहर निकाला गया था. बचाए गए लोगों में 15 महिलाएं शामिल थीं.

Advertisement
Advertisement