scorecardresearch
 

किसान ने की तरबूज की खेती, सीधे लोगों को बेचकर की डबल कमाई

कोरोना काल में जहां लोग परेशान हैं, तो वहीं महाराष्ट्र के एक किसान ने इस महामारी के समय में दो एकड़ खेत से बंपर कमाई की है. कमाई का ये क्रम जारी है. अभी किसान ने तरबूज की आधी फसल बेची है. अभी आधी फसल बेकना बाकी है. 

Advertisement
X
किसान ने दो एकड़ खेत से की तरबूज की बंपर पैदावार
किसान ने दो एकड़ खेत से की तरबूज की बंपर पैदावार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तरबूज की फसल में लगाई एक लाख रुपये की लागत
  • व्यापारी को न देकर सीधे ग्राहकों तक पहुंचाए तरबूज 
  • 2 एकड़ से पैदा किए 60 टन तरबूज की फसल

महाराष्ट्र में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है, हर कोई स्तब्ध और निशब्द है. कोरोना के नए नियमों के कारण वाशिम जिले में धारा 144 और संचारबन्दी लगाई हुई है. अत्यावश्यक सेवाओं के चलते किराना दुकान, दुग्धजन्य पदार्थ और सब्जी की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुली रहने के आदेश हैं. वहीं किसान तबका भी परेशान है, लेकिन महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कामर गांव के एक किसान ने अपने 2 एकड़ खेत में तरबूज की फसल बोई थी. इस फसल से इतनी बंपर कमाई होगी, उसने भी नहीं सोचा था. किसान के खेत में करीब 60 टन तरबूज की फसल तैयार हुई है. 

व्यापारी को नहीं बेची फसल 
किसान राजू पाटिल चौधरी ने तरबूज के चिल्लर दाम का पता लगया तो उसने पाया कि व्यापारी आम जनता को 15 से 20 रुपये किलो तरबूज बेच रहे हैं, जबकि व्यापारी 5 से 6 रुपये किलो के हिसाब से किसान से तरबूज की फसल खरीद रहे हैं. राजू चौधरी ने सोचा कि वह अपनी फसल खुद आम जनता को शहर में जाकर बेचेगा तो उसे फायदा ज्यादा होगा. किसान राजू ने यह बात उसके पत्नी और 15 साल के बेटे को बताई, तो उन्होंने भी अपनी सहमति जताई 

तरबूत बेचने पहुंचा सीधे शहर 
बीती 18 अप्रैल से अपनी तरबूज की फसल बैलगाड़ी में लादकर अपने बेटे के साथ खेत से शहर में ले जाकर बेचना शुरू किया. सीधे ग्राहकों को 10 से 12 रुपये प्रति किलो तरबूज बेचना शुरू किया, तो कमाई देख वह भी हैरान रह गए. इससे किसान को एक बड़ा फायदा ये ​भी मिला, कि उसे फसल को मंडी तक ले जाने का खर्चा बच गया. वहीं जो व्यापारी उससे बेहद ही सस्ते दाम में तरबूज खरीद कर लोगों को महंगा बेच रहे थे, वहीं तरबूज इस किसान ने सीधे लोगों व्यापारी से सस्ते दाम पर बेचा और व्यापारी से मिलने वाले दाम से ज्यादा मुनाफा भी कमाया. 

Advertisement

1 लाख की लगाई थी लागत
किसान राजू ने बताया कि दो एकड़ खेत में तरबूज की फसल बोने के लिए उसने एक लाख रुपये की लागत लगाई थी. वहीं अब बीते 19 से किसान ने 20 टन तरबूज की फसल बेची है. जिसका उसे बेहद ही अच्छा दाम मिला है. अभी तक वह आधी फसल ही बेच पाया है.  (इनपुट-झका खान)

 

Advertisement
Advertisement