आपने गर्मी में प्यास बुझाने वाले लाल तरबूज तो खूब खाए होंगे पर पीला तरबूज शायद ही देखा हो. जी हां, झारखंड के रामगढ़ के एक किसान ने ऐसा तरबूज उगाया है जिसका रंग पीला है. किसान ने पीले तरबूज की पैदावार कर सबको हैरान कर दिया है. राजेंद्र बेदिया नाम के किसान ने पीले ताइवानी तरबूज की खेती कर एक मिसाल कायम की है जिसके बाद से पूरे इलाके में किसान की प्रशंसा हो रही है.