scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर हुआ, राज्य कैबिनेट ने दी मंजूरी

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का नाम पुण्यश्लोक अहिल्या देवी जिला करने की मांग को शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद अहमदनगर जिले को अब अहिल्यानगर के नाम से जाना जाएगा.

Advertisement
X
सीएम एकनाथ शिंदे- फाइल फोटो
सीएम एकनाथ शिंदे- फाइल फोटो

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का नाम पुण्यश्लोक अहिल्या देवी जिला करने की मांग को शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद अहमदनगर जिले को अब अहिल्यानगर के नाम से जाना जाएगा. राजस्व मंत्री और पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने नाम परिवर्तन के इस निर्णय का स्वागत किया और खुशी जताई. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष पुण्यश्लोक अहिल्या देवी की 300वीं जयंती है और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय एक ऐतिहासिक घटना है.

लंबे समय से चल रही थी मांग
पिछले कई वर्षों से लगातार मांग की जा रही थी कि जिले का नाम पुण्यश्लोक अहिल्या देवी के नाम पर रखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चोंडी में अहिल्या देवी की जयंती कार्यक्रम में घोषणा की थी कि अहमदनगर जिले का नाम अहिल्या देवी के नाम पर रखा जाएगा. उसके बाद पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ इस मामले पर चर्चा की. 

अमित शाह को भी प्रस्ताव की मंजूरी के लिए भेजा गया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी देने का अनुरोध किया गया. इससे पहले रेल मंत्रालय ने राज्य और जिला प्रशासन को सूचित किया था कि अहिल्यानगर नाम पर कोई आपत्ति नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा अहिल्यानगर का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस ऐतिहासिक फैसले पर मुहर लगाई गई. 

Advertisement

राजस्व और पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने इस फैसले पर खुशी जताई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नाम बदलने में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि महायुति सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement