महाराष्ट्र ATS ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. यहां रायगढ़ जिले के पनवेल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग संगठन पर प्रतिबंध के बावजूद बैठक कर रहे थे. इस मामले में एटीएस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनके बैठक करने का मकसद पता किया जा रहा है. आगे की जांच की जा रही है.
गुरुवार को महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार कार्यकर्ताओं को रायगढ़ जिले के पनवेल से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में पीएफआई के राज्य विस्तार समिति का एक स्थानीय सदस्य है. इसके अलावा, एक स्थानीय इकाई सचिव और दो अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.
पनवेल पहुंची एटीएस की टीम ने मारा छापा
एटीएस को पनवेल में पीएफआई के दो पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं की बैठक के बारे में सूचना मिली थी. इस संगठन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में प्रतिबंध लगाया है. एटीएस की एक टीम मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित पनवेल पहुंची और तलाशी ली, जिसके बाद चार पीएफआई कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया.
पूछताछ के बाद चारों के खिलाफ मुंबई में एटीएस की कालाचौकी ब्रांच में केस दर्ज किया. आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 10 के तहत एफआईआर दर्ज की. एटीएस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.
पीएफआई पर पांच साल के लिए बैन
बताते चलें कि सरकार ने पिछले महीने PFI और उसके कई सहयोगियों पर आतंकी संगठन ISIS के साथ 'कनेक्शन' होने के आरोप में पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. जांच एजेंसियों ने एक साथ देशभर में छापा मारा था और पीएफआई से कथित रूप से जुड़े 250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था.