scorecardresearch
 

नागपुर: RSS मुख्यालय की रेकी कर रहा था जैश ए मोहम्मद का आतंकी, ATS ने किया गिरफ्तार

आतंकी रईस अहमद असदुल्लाह शेख पिछले साल जुलाई में नागपुर आया था और उसने डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर और कुछ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर रेकी की थी. बाद में उसे जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तरा कर लिया था.

Advertisement
X
नागपुर स्थित आरएसएस दफ्तर (फाइल फोटो)
नागपुर स्थित आरएसएस दफ्तर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आतंकी ने 2021 में की थी RSS दफ्तर की रेकी
  • आतंकी रईस अहमद जम्मू कश्मीर से हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ATS ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर की रेकी के मामले में जैश ए मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी रईस अहमद असदुल्लाह शेख ने डॉ हेडगेवार स्मृति भवन परिसर की रेकी की थी. 

नागपूर ATS ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से उसे प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया है. रईस अहमद असदुल्लाह शेख पिछले साल जुलाई में नागपुर आया था और उसने डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर और कुछ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर रेकी की थी. बाद में उसे जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तरा कर लिया था. 

पाकिस्तान में बैठे आकाओं के कहने पर की थी रेकी

जम्मू कश्मीर पुलिस की पूछताछ में पता चला था कि आतंकी ने पाकिस्तान में जैश संगठन में बैठे आकाओं  के कहने पर नागपुर में रेकी की थी. इसके बाद नागपुर पुलिस के अधिकारी भी कश्मीर गए थे और उससे पूछताछ की थी. अब आगे की जांच के लिए एटीएस की नागपुर यूनिट ने रईस को हिरासत मे लिया है.

दरअसल, जम्मू कश्मीर के रहने वाले आतंकी रईस अहमद असदुल्लाह शेख ने आतंकी संगठन जैश के कहने पर नागपुर में 2021 में आरएसएस दफ्तर की रेकी की थी. रईस अहमद को जम्मू कश्मीर के पंपोर से ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया था कि उसने नागपुर में आरएसएस दफ्तर की रेकी की थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement