मुंबई के पश्चिमी इलाके में पिछले साल अप्रैल से अब तक कम से कम 25 नाबालिगों पर हमला व छेड़खानी करने वाले 32 वर्षीय शख्स को खार इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि एक आंख वाले आरोपी अयाज मोहम्मद अली अंसारी के खिलाफ जुहू, सांताक्रूज, डीएन नगर, अंबोली, वर्सोवा, सायण, वकोला, आरएके मार्ग और एंटॉप हिल इलाकों में 13 एफआईआर दर्ज हैं.
मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने बताया कि आरोपी को उपनगरीय खार इलाके में सैक्रेड हार्ट स्कूल के निकट ट्रैक किया गया. मारिया ने बताया कि उसने नाबालिगों पर 24 हमले की बात कबूली है. उसमें से 13 मामले अलग-अलग थानों में रिपोर्ट किए गए हैं.