महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिमूर तहसील में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक युवक ने प्रेमिका के सामने ही पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला चिमूर-नेरी रोड स्थित भूमि एम्पायर लेआउट इलाके का है.
मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रीतम यशवंत वाकडे के रूप में हुई है, जो किंडकेपार गांव का रहने वाला था. मंगलवार को उसकी प्रेमिका चिमूर के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाविद्यालय में एमए की परीक्षा देने आई थी. प्रीतम को जब इसकी जानकारी मिली तो वह कॉलेज के पास पहुंच गया. परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों पास के इलाके में मिलने गए.
प्रेमी ने पेड़ से लटकर की खुदकुशी
वहाँ दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत हुई. इसी दौरान युवती ने विवाह से इनकार कर दिया. इस बात से आहत होकर प्रीतम ने खुदकुशी करने की धमकी दी, लेकिन युवती ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उसे लगा कि प्रीतम उस पर शादी का दबाव बना रहा है.
थोड़ी ही देर में प्रीतम ने पास के कडुनीम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी. यह पूरी घटना प्रेमिका की आंखों के सामने हुई. पहले उसे लगा कि यह मजाक है, लेकिन जब उसने प्रीतम को फांसी पर झूलते देखा तो वह स्तब्ध रह गई.
युवती ने तुरंत प्रीतम के परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही चिमूर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. चिमूर थाने के थानेदार संतोष बकाल ने घटना की पुष्टि की है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
यह मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि आमतौर पर ऐसे मामलों में प्रेमिका को धोखा देने की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन यहां उल्टा हुआ और प्रेमी ने जान दे दी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)