महाराष्ट्र के लातूर में एक शख्स ने लड़ाई में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. कत्ल की इस वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि गुरुवार को लातूर शहर में झगड़े के दौरान एक मजदूर की उसके दोस्त द्वारा गला काट देने से मौत हो गई.
मृतक हाजीमलंग सैय्यद और उसका दोस्त सुल्तान शहर के लोखंड गली इलाके के बाजार में एक शराब की दुकान के बाहर खड़े थे, वहीं शाम के करीब 7.30 बजे उनके बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़ाई के दौरान, सुल्तान ने एक तेज धारदार वस्तु उठाकर सैय्यद की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.
हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
इसके अलावा लातूर में हत्या के एक अन्य मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. दरअसल लातूर बस स्टैंड के पास 22 साल के एक युवक की हत्या करने और उसके दोस्त को घायल करने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया.
मोहसिन सैय्यद और उनके दोस्त अरबाज गफूर पठान (21) पर मंगलवार रात उस वक्त चाकू से हमला किया गया, जब उनकी मोटरसाइकिल तीन आरोपियों की बाइक से टकरा गई थी. पुलिस ने बताया कि सैय्यद की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पुलिस ने हत्या और अन्य अपराधों के लिए बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजपाल उर्फ राजू विट्ठलराव गायकवाड़ (33), अजय सोमनाथ घोडके (27) और प्रवीण बाबूराव कांबले (40) के रूप में हुई है.