scorecardresearch
 

कोल्हापुर लोकसभा सीट: NCP के धनंजय और शिवसेना के संजय में कौन मारेगा बाजी?

Kolhapur Lok Sabha Seat महाराष्ट्र की कोल्हापुर सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी से धनंजय महाडिक और शिवसेना के संजय मंडलिक के बीच मुख्य मुकाबला है. कोल्हापुर से इस बार चुनाव मैदान में 15 प्रत्याशी हैं, जिनमें 8 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कोल्हापुर सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कोल्हापुर सीट से अपने मौजूदा सांसद धनंजय भीमराव महाड‍िक को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. कोल्हापुर से 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें आठ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

एक तरफ एनसीपी ने जहां अपने मौजूदा सांसद को टिकट दिया है, वहीं शिवसेना ने एक बार फिर संजय सदाशिवराव मांडलिक पर दांव खेला है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से दुनदप्पा कुंदप्पा श्रीकांत सर चुनाव मैदान में उतरे हैं. इनके अलावा आठ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.

कोल्हापुर सीट की खास बात यह है कि कभी शिवसेना उम्मीदवार के रूप में हारने वाले धनंजय भीमराव महाड‍िक को 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट से चुनाव लड़ने पर जीत मिली. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने एक बार फिर धनंजय पर भरोसा जताया और चुनाव मैदान में उतारा. अब देखना होगा कि सीट पर उनका जलवा कितना बरकरार रहता है.

Advertisement

कोल्हापुर सीट का चुनावी समीकरण

निर्दलीय सदाशिवराव मांडलिक ने 2009 के चुनाव में एनसीपी और शिवसेना के उम्मीदवारों को धूल चटाई थी. सदाशिवराव को 4,28,082 वोट मिले थे जबकि एनसीपी के छत्रपति संभाजीराजे शाहू को 3,83,282 वोट मिले थे. इसके अलावा 2014 के चुनाव की बात करें तो एनसीपी के धनंजय भीमराव महाड‍िक ने जीत हासिल की. उन्हें 6,07,665 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी शिवसेना के संजय सदाशिव मांडलिक को  5,74,406 वोट मिले थे. ऐसे में एनसीपी के धनंजय के सामने एक बार फिर सीट बचाने की चुनौती है.

व‍िधानसभा सीटों का म‍िजाज

कोल्हापुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना मजबूत स्थिति में है लेकिन सांसद एनसीपी का है. राधानगरी, करवीर और कोल्हापुर नॉर्थ विधानसभा सीट पर शिवसेना, कोल्हापुर साउथ में बीजेपी और चांदागढ और कागल पर एनसीपी के विधायक हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement