scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: किरीट सोमैया को गिरफ्तारी से राहत, 57 करोड़ की धोखाधड़ी का है मामला

किरीट सोमैया को चंदे के घोटाले से जुड़े मामले में राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया को अंतरिम राहत देते हुए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही जांच में सहयोग करने को कहा है.

Advertisement
X
किरीट सोमैया. -फाइल फोटो
किरीट सोमैया. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमैया पर आरोप है कि INS Vikrant को बचाने के लिए फंड जुटाया था
  • सोमैया पर फंड के दुरूपयोग करने का लगा है आरोप
  • 53 साल के पूर्व सैन्यकर्मी की शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया को 57 करोड़ के धोखाधड़ी वाले मामले में राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया को अंतरिम राहत देते हुए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही जांच में सहयोग करने को कहा है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि किरीट सोमैया के खिलाफ शिकायत अस्पष्ट है और मीडिया रिपोर्टों पर आधारित है. हम उसकी रक्षा करेंगे और उसे सहयोग करने के लिए कहेंगे. 

किरीट सोमैया पर आरोप है कि उन्होंने INS Vikrant को बचाने के लिए फंड जुटाया था, लेकिन फिर उस फंड का गलत इस्तेमाल किया. 53 साल के पूर्व सैन्यकर्मी की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, भाजपा नेता किरीट सौमेया ने INS विक्रांत के लिए पैसे इकट्ठे करने के लिए अभियान शुरू किया था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने जहाज को बचाने के लिए सोमैया को चंदा दिया. भाजपा नेता ने इस अभियान में 57 करोड़ रुपये से ज्यादा इकट्ठा कर लिए थे. आरोप के मुताबिक उन्होंने राशि को महाराष्ट्र के राज्यपाल के सचिव कार्यालय में जमा करने के बजाय, धन का दुरुपयोग किया.

भारतीय नौसेना में 1961 में कमीशन किए गए INS विक्रांत ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान की नौसैनिक नाकाबंदी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसे 1997 में सेवा से हटा दिया गया था. जनवरी 2014 में जहाज को ऑनलाइन नीलामी कर बेच दिया गया था. उस साल ही जहाज को खत्म कर दिया गया.

Advertisement

ठाणे में लगाए गए थे पोस्टर, किरीट सोमैया को दिखाया था सलाखों के पीछे

बुधवार सुबह ठाणे में सड़कों के किनारे 'संजय राउत फैन क्लब' की ओर से कुछ पोस्टर लगाए गए थे जिसमें किरीट सोमैया को सलाखों के पीछे दिखाया गया था. पोस्टर में लिखा गया था पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया जिन्हें मुंबई ईओडब्लयू द्वारा बुलाया गया है, गायब हैं. लिखा गया था कि 24 घंटे टीवी पर रहने वाला नेता गायब है. पोस्टर में ये दावा किया गया था कि उनके बारे में बताने वाले को इनाम दिया जाएगा और सम्मानित भी किया जाएगा. हालांकि थोड़ी देर बाद ठाणे नगर निगम के कर्मचारियों ने ये पोस्टर हटा दिए थे.

उधर, संजय राउत फैन क्लब के तुषार रसल ने का कि बेरोजगारी समेत कई सारे मुद्दे हैं, लेकिन इन मुद्दों पर बात करने के बजाए किरीट सोमैया टीवी पर आते ही दूसरों पर कीचड़ उछालना शुरू कर देते हैं. उन्होंने कहा कि आईएनएस विक्रांत मामले में किरीट को जब जवाब देना है तब वे गायब हो गए हैं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने कुछ नहीं किया है तो डरना नहीं चाहिए और खुद को पुलिस के सामने पेश करना चाहिए.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement