शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि सरकार की ओर से जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को राष्ट्र विरोधी के रूप में पेश करना गलत है. नासिक में अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में उद्धव ने कहा कि पहली बात तो यह कि कन्हैया कुमार को किसने पैदा (चर्चित) किया? सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए. उन्हें राष्ट्र विरोधी बताना गलत है.
Kanhaiya Kumar has been labelled 'deshdrohi' (anti-national) wrongly: Uddhav Thackeray, Shiv Sena pic.twitter.com/AqkpaHCFXK
— ANI (@ANI_news) April 24, 2016
कन्हैया के बहाने साधा बीजेपी पर निशाना
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर युवाओं को इसी तरह राष्ट्र विरोधी करार दिया जाएगा तो वे देश के लिए खुलकर काम नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिशों से भारतीय जनता पार्टी युवाओं के समर्थन से हाथ धो बैठेगी. जानकारों के मुताबिक उद्धव कन्हैया के बहाने बीजेपी पर निशाना साध रहे थे.
कन्हैया पर हमले की खबर के बाद आया बयान
उद्धव के इस बयान से ठीक पहले कन्हैया ने जेट एयरवेज के विमान में उड़ते हुए साथी यात्री पर हमले का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मुंबई-पुणे के बीच चलने वाली उड़ान में एक यात्री ने उनका गला घोंटने की कोशिश की. इसके बाद कन्हैया और कोलकाता के मानस डी.जे. नाम के यात्री को विमान से उतार दिया गया था.
जांच में गलत पाया गया कन्हैया का आरोप
मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर देवेन भारती ने कहा कि विवाद में आठ लोग शामिल थे और कन्हैया मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. उन्होंने मामला भी नहीं दर्ज कराया. उनके दोस्त ने जो शिकायत दर्ज कराई, वह गलत पाई गई. इसके बाद महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने भी कहा है कि कन्हैया पर कोई हमला नहीं हुआ है.